Show Cause Notice Issued to CMHO BS Saitya

Show Cause Notice to Indore CMHO: मुश्किलों में घिरे सीएमएचओ बीएस सैत्या, इस मामले को लेकर शोकाज नोटिस जारी, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

Show Cause Notice to Indore CMHO: मुश्किलों में घिरे सीएमएचओ बीएस सैत्या, इस मामले को लेकर शोकाज नोटिस जारी, तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 01:47 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 1:39 pm IST

Show Cause Notice Issued to CMHO BS Saitya: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर CMHO बीएस सैत्या को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल को गलत तरीके से अनुमति दी थी। इसी मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। इस मामले में शिकायत लोकायुक्त तक भी पहुंची थी।

Read More: MP News: मोहन कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, सिविल सेवा में महिलाओं के आरक्षण में बढ़ोत्तरी, 254 नए उर्वरक विक्रय केंद्रों को मंजूरी 

यह पूरा मामला राऊ स्थित न्यू एएनएस हॉस्पिटल का है। बता दें कि, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध रिछारिया है। जनवरी 2024 में शिकायतकर्ता लोकेश परिहार ने कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की थी कि, इस हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन में जो दस्तावेज पेश किए गए हैं उनमें गड़बड़ियां हैं। इस पर CMHO ने हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और हॉस्पिटल डायरेक्टर को सारे मूल दस्तावेज पेश करने को कहा गया था। दस्तावेज पेश नहीं करने पर जांच की गई तो पता चला कि पहले हॉस्पिटल का संचालन ANS हॉस्पिटल के नाम से किया जाता था।

Read More: FIR on Minister Kumaraswamy: मुश्किल में मोदी सरकार के ये दिग्गज मंत्री, इस मामले को लेकर दर्ज हुई FIR, पुलिस अधिकारी के साथ किया था ऐसा काम 

संचालन में गड़बड़ियां मिलने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया। बाद में हॉस्पिटल ने पॉल्यूशन बोर्ड सहित अन्य दस्तावेज पेश कर न्यू एएनएस हॉस्पिटल नाम से अनुमति मांगी थी। इन्हें अपलोड करने के दौरान उसमें न्यू ANS हॉस्पिटल कर दिया गया। इसमें CMHO ऑफिस की भी गड़बड़ियां सामने आई। इसके साथ ही 23 सितंबर 2024 को इसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया। दरअसल, जांच में पाया गया कि इसमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनिरुद्ध रिछारिया द्वारा दस्तावेजों में गड़बड़ियां की गई हैं। ऐसे में CMHO द्वारा बिना मौके पर जाए या परीक्षण किए रजिस्ट्रेशन जारी करना पाया गया। इसके चलते उन्हें अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers