BJP Lok Sabha 2nd List PDF : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। भाजपा की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी। इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे। इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के इंदौर से शंकर ललवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है।
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr
— ANI (@ANI) March 13, 2024
BJP Lok Sabha 2nd List PDF : बता दें कि मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर सभी की नजर थी क्योंकि कांग्रेस ने जहां सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी भी एक धाकड़ नेता की तलाश में थी लेकिन बीजेपी ये साफतौर से जानती थी कि छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू ही योग्य उम्मीदवार होंगे। इसलिए इस बार फिर से भाजपा ने नकुलनाथ का सामना करने के लिए विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 हेतु भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा घोषित मध्य प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची।#PhirEKBarModiSarkar pic.twitter.com/iAZiQYzh9z
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 13, 2024
वहीं अगर इंदौर की बात करें तो इंदौर से बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। 2019 के चुनाव में शंकर ललवानी से भारी मतों से जीत हासिल की थी। बता दें कि इंदौर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इसी सीट से लोकसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी जीतकर आई थी।
गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
सांसद-5
यूके-2
महा-20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1