BJP Lok Sabha 2nd List PDF

Indore Lok Sabha Election : शंकर लालवानी को फिर मिला टिकट, CAA की घोषणा के बाद तय मानी जा रही थी उम्मीदवारी, देश के एकमात्र हैं सिंधी सांसद

BJP Lok Sabha 2nd List PDF: इंदौर से बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद शंकर लाल ललवानी को चुनावी मैदान में उतारा है।

Edited By :   Modified Date:  March 13, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : March 13, 2024/7:38 pm IST

BJP Lok Sabha 2nd List PDF : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। भाजपा की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी। इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे। इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के इंदौर से शंकर ललवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर, बालाघाट से डॉ. भारती पारधी और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है।

read more : BJP Candidate 2nd List: भाजपा की दूसरी सूची जारी, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टक्कर देने बीजेपी ने इस प्रत्याशी को मैदान में उतारा 

BJP Lok Sabha 2nd List PDF : बता दें कि मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर सभी की नजर थी क्योंकि कांग्रेस ने जहां सांसद नकुलनाथ को एक बार फिर मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी भी एक धाकड़ नेता की तलाश में थी लेकिन बीजेपी ये साफतौर से जानती थी कि छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू ही योग्य उम्मीदवार होंगे। इसलिए इस बार फिर से भाजपा ने नकुलनाथ का सामना करने के लिए विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।

वहीं अगर इंदौर की बात करें तो इंदौर से बीजेपी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। 2019 के चुनाव में शंकर ललवानी से भारी मतों से जीत हासिल की थी। बता दें कि इंदौर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इसी सीट से लोकसभा पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी जीतकर आई थी।

 

72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

गुजरात-7
दिल्ली-2
हरियाणा-6
हिमाचल प्रदेश-2
कर्नाटक-20
सांसद-5
यूके-2
महा-20
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp