Sex Racket Busted: नाम बदलकर फ्लैट में युवक चला रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, मिले कई आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन ने भी खोले कई राज |

Sex Racket Busted: नाम बदलकर फ्लैट में युवक चला रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, मिले कई आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन ने भी खोले कई राज

Sex Racket Busted: नाम बदलकर फ्लैट में युवक चला रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, मिले कई आपत्तिजनक सामान, मोबाइल फोन ने भी खोले कई राज

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 09:07 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 9:07 pm IST

इंदौर। Sex Racket Busted: इंदौर के महालक्षमी नगर में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक फैजान उर्फ़ गोल्डी के फ्लैट पर छापा मारा गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब फैजान के रूम की तलाशी ली तो वहां उन्हें आपत्तिजनक सामग्री और नकली पिस्तौल, तलवार भी मिली। फैजान को थाने लाकर पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो कई चौकाने वाली जानकारी निकल कर सामने आई।

Read More: अनिल शुक्ला ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय पर की पीएचडी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने प्रदान की उपाधि

दरअसल, फैजान के मोबाइल चैट में कुछ ऐसी चैट्स मिली है जो की ह्यूमन ट्रेफिकिंग की ओर संदेह पैदा कर रही है। बताया गया कि, फैजान महालक्मी नगर इलाके में ही एक कैफ़े चलाता है, जिस समय फैजान को पकड़ा गया उसी समय फ्लैट पर कुछ युवतिया भी मिली थी, जिन्हें लेकर भी मामले की जांच की जा रही है। वहीं हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा आरोप लगाया गया कि, फैजान के द्वारा इलाके में अनैतिक गतिविधिया संचालित की जाती है। वहीं फैजान के कुछ फोटो भी हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने जारी किए है, जिसमें की आरोप लगाए गए है कि, फैजान सरदार बनकर घूमता था।

Read More: भिलाई में लोगों की सांसे चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

Sex Racket Busted: वहीं फैजान के फ्लैट पर हिन्दू संगठन के द्वारा छापा मारने पर सियासत भी शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्ब्बास हाफिज ने कहा कि, मध्य प्रदेश में चुनाव है तो माहौल ख़राब किया जायेगा। पुलिस इस मामले में क्या कह रही है यह महत्वपूर्ण है। यह अधिकार पुलिस सरकार प्रशासन का है। अब्बास हाफिज ने कहा कि, बजरंग दाल और इस तरह के संघटन को हाथ में कानून लेकर काम कर रहे है उनको अधिकारी नहीं है। कानून को अपना काम कर लेने दीजिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers