Sarpanch of Sias village arrested for taking bribe: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सियास गांव के सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने सियास गांव के सरपंच को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मछली पालन का कार्य करने के लिए 1 लाख रूपए की मांग की थी। इसी बीच 80 हज़ार की पहली किश्त लेते सरपंच नारायण चौहान को लोकायुक्त ने ट्रेप किया और रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चंदन नगर थाने पर लोकायुक्त की कारवाई जारी है।
बता दें की कुछ दिन पहले भी शहडोल जिले में सरपंच और सहयोगी पंच पति को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि स्टॉप डैम में मैटेरियल सप्लाई के लिए पैसों की मांग की गई थी। शहडोल के जनपद पंचायत सोहगपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैकी में स्टॉप डैम निर्माण के लिए मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहे बुढार निवासी अहजाद अहमद के मैटेरियल सप्लाई में गांव के सरपंच मग्गू बैगा ने रोक लगा दी थी। मैटेरियल सप्लाई के लिए सरपंच और पंच पति मिलकर अहजाद से पहले एक लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद 80 हजार में सौदा तय हुआ था।