Sajjan Singh Verma on Kailash Vijayvargiya: इंदौर। मध्य प्रदेश की सियासत में जब से दिग्गज नेताओं की फौज सियासी रण में उतरी है, तब से लगातार पार्टियों के नेताओं का बयानबाजी लगातार जारी है। एक दूसरे पर तीखे प्रहार करते नहीं थक रहे। वहीं कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही दिग्गज नेताओं का भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे हैं।
इसी दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए संजय शुक्ला को राम और कैलाश विजयवर्गीय को रावण बताया। उन्होंने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अपनी सीट डोनेट कर दो वरना राजनीतिक भविष्य खराब हो जाएगा। विधानसभा की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टियों के दिग्गज नेता सोशल मीडिया से लेकर अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में हैं।