इंदौर: मध्यप्रदेश की इंदौर नगरी आज के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस देर रात से शहर में तैनात हैं। बताया जा रहा हैं कि आज के आयोजन के मद्देनजर पुलिसकर्मी लगातार 36 घंटे की ड्यूटी करेंगे। इस दौरान शहर में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थान पर नशा करते पाए जानें पर सीधे केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस के तरफ से आज संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई हैं।
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज शहर में कई तरह के आयोजन आयोजित होंगे। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पितृ पर्वत पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोधीपूरा में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के साथ रहवासी पांच लाख दीये प्रज्ज्वलित करेगें। इसी तरह रणजीत हनुमान मंदिर पर भाजपा पदाधिकारी लाइव प्रसारण देखेंगे। खजराना गणेश मंदिर में सुबह धार्मिक आयोजन शुरू होंगे जिनमें कलेक्टर और निगमायुक्त भी शामिल होंगे।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
2 hours ago