Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। Diljit Dosanjh Show in Indore : इंदौर में रविवार को आयोजित होने वाले दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के पहले इंदौर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। आज विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्यालय का घेराव कर कंसर्ट के विरुद्ध धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कंसर्ट में आज खुले आम शराब परोसी जाएगी साथ ही मॉस की बिक्री भी होनी है।
इस आयोजन की अनुमति भी प्रशासन ने दी है जिसे प्रशासन को वापस लेना होगा। इसी के साथ नारेबाजी कर जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग की गई और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। वहीँ कलेक्टर आशीष सिंह ने भी आश्वासन देने हुए कहा कि सभी कार्य शासकीय नियम और कानून के साथ ही किया जाएगा।
गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान सामने आया है। ऊषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रद्रोही गतिविधियों के लिए इंदौर में जगह नहीं है। यह मालवा की तपोभूमि है….यहां उत्पाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। संस्कृति के खिलाफ होने वाले कार्यक्रमों पर हमेशा आवाज उठाना चाहिए। आज भी संगठन आवाज उठा रहा है। 2047 का भारत भारतीय संस्कृति से भरा पूरा होना है। उसी उद्देश्य से हमने नाइट कल्चर भी बंद करवाया था। अहिल्या माता की नगरी है, इस तरह के कारोबार के लिए यहां जगह नहीं है।