Diljit Dosanjh Show in Indore : सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर प्रदर्शन.. कलेक्टर कार्यालय के बाहर हुए एकत्रित, पूर्व मंत्री ने कहा- ‘उत्पात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा’

Diljit Dosanjh Show in Indore : इंदौर में रविवार को आयोजित होने वाले दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के पहले इंदौर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है।

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 02:33 PM IST

इंदौर। Diljit Dosanjh Show in Indore : इंदौर में रविवार को आयोजित होने वाले दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के पहले इंदौर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। आज विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्यालय का घेराव कर कंसर्ट के विरुद्ध धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कंसर्ट में आज खुले आम शराब परोसी जाएगी साथ ही मॉस की बिक्री भी होनी है।

read more : Sharabi Shikshak Ka Video : जब शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए प्रधानाध्यापक साहब.. बच्चों के सामने जमकर मचाया हंगामा, देखें वीडियो 

इस आयोजन की अनुमति भी प्रशासन ने दी है जिसे प्रशासन को वापस लेना होगा। इसी के साथ नारेबाजी कर जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग की गई और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। वहीँ कलेक्टर आशीष सिंह ने भी आश्वासन देने हुए कहा कि सभी कार्य शासकीय नियम और कानून के साथ ही किया जाएगा।

पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान

गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान सामने आया है। ऊषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रद्रोही गतिविधियों के लिए इंदौर में जगह नहीं है। यह मालवा की तपोभूमि है….यहां उत्पाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। संस्कृति के खिलाफ होने वाले कार्यक्रमों पर हमेशा आवाज उठाना चाहिए। आज भी संगठन आवाज उठा रहा है। 2047 का भारत भारतीय संस्कृति से भरा पूरा होना है। उसी उद्देश्य से हमने नाइट कल्चर भी बंद करवाया था। अहिल्या माता की नगरी है, इस तरह के कारोबार के लिए यहां जगह नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp