Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। Power Cut In Indore: इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान है। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज तीसरा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। वहीं इस बिजली कटौती की समस्या ने शहरभर में हाहाकार मचा दिया है, जिस वजह से रहवासी बड़ी संख्या में परेशान हुए हैं। गर्मी में बिजली कंपनी द्वारा की जा रही कटौती शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
बता दें कि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में दो से चार घंटे बिजली गुल हो रही है। बिजली गुल होते ही कंपनी के अधिकारी लोगों की शिकायत सुनने के बजाय अपने मोबाइल बंद कर लेते हैं। बिजली कटौती से परेशान होकर आमजन कई क्षेत्रों में प्रदर्शन भी कर चुके हैं, वहीं इस बिजली की कटौती से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Power Cut In Indore: वहीं बीती रात अंधी चलने से ट्रेंफोर्मर में आई परेशानी से शहर के कई हिस्सों में बिजली दो से चार घंटों तक गुल रही, जिससे बड़ी संख्या में रहवासी परेशान हुए। वहीं शहर भर में बिजली कटौती से हाहाकार मच गया।
Raisen News : रेप के आरोपी संत विजयदास की मौत।…
4 hours agoभोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव…
6 hours agoRape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
6 hours ago