Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : Operation Prahar Against Drugs: जिले में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है और आदर्श आचार सहिंता के लगते ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो और हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है और अपराधियों बदमाशों की निगरानी की जा रही है। सभी चौक चौहरों पर सख्ती के साथ निगरानी रखी जा रही है।
इसी आधार पर ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में विजय नगर थाना, राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 महिला सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।
15 लाख का मादक पदार्थ किया जब्त
Operation Prahar Against Drugs: जिले में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने तीन थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 महिला और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। मामले में विजय नगर थाना, राजेंद्र नगर थाना पुलिस और भवरकुआं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले कर जांच की जा रही है।