Reported By: Anshul Mukati
,Indore Golikand Update: इंदौर। गोपुर चौराहे पर हुए गोलीकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों की धड़पकड़ के लिए 25 किलोमीटर के दायरे में 450 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे। तांत्रिक विद्या में फायदा नहीं होने से परेशान होकर आरोपियों ने गोली चलाई थी। 22 मार्च को गोपूर चौराहे पर गोलीकांड की यह घटना हुई थी।
दरअसल, इंदौर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गोपुर चौराहे पर एक युवक पर दो बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली चलाई जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा लगातार इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस के द्वारा सैकड़ो की संख्या में सीसीटीवी फुटेज इस घटना के आसपास के क्षेत्र पर तलाशे गए। पुलिस ने पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फरियादी पर हमला करना कबूल किया है।
इस मामले में यह बात सामने आई है, कि गोली लगने से घायल युवक के पिता किसी तरह की तांत्रिक क्रिया करते हैं, जिन्होंने मुख्य आरोपी को बच्चा होने की बात कह कर तंत्र क्रिया में उलझा रखा था। वहीं, तांत्रिक क्रिया में फायदा ना होने के चलते ही आरोपी ने तांत्रिक को धमकी दी थी अगर उसे बच्चा नहीं हुआ तो वह उसके बेटे की हत्या कर देगा और इस बात के चलते आरोपियों ने फरियादी पर जानलेवा हमला किया था। फिलहाल पुलिस हथियार और घटना में इस्तेमाल बाइक को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।