Reported By: Niharika sharma
,Aaj ka Mausam : इंदौर। इंदौर शहर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को पारा 44 डिग्री पार रहा। रात में भी गर्म हवाओं के कारण चैन की नींद मुश्किल हो रही है। इस बीच शनिवार यानी आज से शुरू हो रहे नौतपा के पहले दिन ही दिन का पारा इस सीजन के उच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना है। गत दो वर्षों में जहां इंदौरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन इस बार नौतपा में इंदौर तपेगा। शनिवार व रविवार को इस बार पारा जहां 45 डिग्री तक पहुंचेगा, वहीं इसके बाद भी पारा 44 डिग्री के आसपास ही बने रहने की संभावना है। शनिवार को लू भी चल सकती है। शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.1 डिग्री दर्ज किया गया।
Aaj ka Mausam : गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को दोपहर बाद शहर में बादल भी छाए। मौसम वैज्ञानिक एच एल खपेडिया के अनुसार आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में तूफान आ रहा है। इसके असर से राजस्थान की ओर से इंदौर में गर्म हवाएं तेजी आएंगी। अभी शहर में नमी होने के कारण जो बादल रहते है, ये हवाएं उसे खत्म करेंगी। ऐसे में अब लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान धूप में बाहर निकलने से बचें, जरूरत हो तभी बाहर निकलें – पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीते रहें – हल्के रंग के, ढीले आरामदायक सूती कपड़े पहनें – धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता, टोपी और जूते का उपयोग करें। – जब बाहर का तापमान अधिक हो तो अधिक श्रम वाले कार्य न करें। – यात्रा करते समय अपने साथ शीतल पेयजल रखें। – शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड युक्त शीतल पेय का सेवन नहीं करे, जो शरीर को निर्जलित करते हैं। – उच्च प्रोटीन युक्त भोजन और बासी भोजन का सेवन न करें। – पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। – यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो तुरंत डाक्टर से परामर्श लें। – ओआरएस, घर पर बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।