Online fraud: सतर्क! कही आपके पास तो नहीं आया KYC और KBC का मैसेज, ठग ऐसे लूट रहे लोगों का पैसा

Online fraud: सतर्क! कही आपके पास तो नहीं आया KYC और KBC का मैसेज, ठग ऐसे लूट रहे लोगों का पैसा, एक गलती से खाली हो सकता है अकाउंट

  •  
  • Publish Date - October 26, 2022 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Online fraud: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इन दिनों केवाईसी अपडेट और कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी खुलने जैसे ठगी की वारदातें बढ़ गई हैं। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फिलहाल इस प्रकार की शिकायतें दर्ज हुई है जिस पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है। दरअसल ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश ट्रेंडिंग टॉपिक्स को चुनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो भी आ रहा है, ऐसे में लोगों की लॉटरी खोलने या उनका नंबर स्पेशल लॉटरी खुलने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- snake’s court: “नागराज हाजिर हो”, विशेष धुन बजाकर की जाती है सांपो की पेशी, बताते है ये चीज, लगती है सांपो की अदालत

व्हाट्सएप कॉल नहीं होता रिकॉर्ड

Online fraud: लोगों के पास व्हाट्सएप पर केबीसी के अधिकारी का बनकर वॉइस मैसेज आता है, फिर उन्हें व्हाट्सएप कॉलिंग करने के लिए ही कहा जाता है। जिसके बाद एक लॉटरी नंबर भी दिया जाता है। ठगी करने वाले यह साफ-साफ कह देते हैं कि इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्सएप कॉल ही लगेगा क्योंकि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड नहीं होता है और ना ही ट्रक हो पाता है। इसी प्रकार की शिकायत इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि नाम के युवक के साथ हुई है जिसने अपनी शिकायत क्राइम ब्रांच को दी है।

ये भी पढ़ें- Honeypreet’s name changed: पैरोल पर बाहर आए बाबा राम रहीम ने हनीप्रीत का बदला नाम, आज से ‘रूहानी दीदी’ कहलाएंगी प्रियंका तनेजा

लॉट्री के नाम पर होता है फर्जीवाड़ा

Online fraud: वही केवाईसी अपडेट के नाम पर भी ठगी की वारदातें हो रही हैं। जिसकी शिकायत में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों और क्राइम ब्रांच में की गई है। इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति और केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। जिसकी शिकायतें क्राइम ब्रांच में और अन्य थाना क्षेत्र में मिली है। यह फ्रॉड इतने शातिर हैं कि उन्होंने लोगों से केबीसी की प्राइस मनी जिताने के नाम पर 40 लाख तक लोगों से ट्रांसफर करवा लिए हैं।

ये भी पढ़ें- suicide live video: फांसी के फंदे से लटककर पत्नी कर रही थी आत्महत्या, जान बचाने की बजाए पति बनाता रहा लाइव वीडियो

ये वर्ग ज्यादा होता है परेशान

Online fraud: तो वहीं ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है और कभी भी कोई भी अधिकारी या किसी भी लॉटरी के माध्यम से आपसे ओटीपी नहीं मांगा जाता। यदि आप ओटीपी देते हैं तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो जाता है और आपके अकाउंट से रुपए निकाल लिए जाते हैं । जानकारी के मुताबिक वृद्ध लोग, महिला, कम पढ़े लिखे और को ही शिकार बनाया जाता है क्योंकि इन्हें आसानी तरीके से फ्रॉड अपने झांसे में ले लेते हैं ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें