Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : Online Dating App Fraud in Indour इन दिनों युआओं में डेटिंग ऐप की चलन बढ़ गयी है। जिससे ठगी करने वालों ने अब युवाओं को फंसाने के लिए ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। डेटिंग ऐप के जाल में फंसकर ठगों के शिकार के आंकड़े बेहद चौकाने वाले है। केवल इंदौर में ही 2024 में इस तरह के 158 मामले सामने आए थे। डेटिंग ऐप्स से बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए लोगो को अलर्ट किया है। एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स को लेकर लोगो को सतर्क किया है। उन्होंने बताया कि कैसे लोग डेटिंग के नाम पर अलग-अलग तरह की ऐप डाउनलोड करते हैं। फिर ठग अश्लील वीडियोज और अश्लील पोस्ट के जरिए उन्हें जाल में फंसा लेते हैं।
Online Dating App Fraud in Indour इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि में डेटिंग एप के माध्यम से पहले आपको जाल में फसाया जाता है। पहले लड़की की फेक आईडी बनाकर जाल में फंसाते है। मैसेज के माध्यम से दोस्ती करते है फिर न्यूड वीडियो कॉल किया जाता था। जिसके बाद वह वीडियो रिकॉर्ड करके ब्लैकमेलिंग कर पैसा ठगते है। बीते वर्ष 158 शिकायत टिंडर ऐप और ऐसे ही कई डेटिंग ऐप के माध्यम से साइबर ठगी की गई है। जिसमें सभी मामलों में शिकायत दर्ज कर 13 लाख रुपए से अधिक की राशि भी बरामद की गई है। खास बात यह की इन शिकायतों में अधिकतर शिकायते बुजुर्गो की है।
Online Dating App Fraud in Indour एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया की जब भी इस तरह के डेटिंग ऐप के माध्यम से कोई कॉल या वीडियो कॉल आए, तो फोन न उठाएं। अगर आप उठा भी लें तो तुरंत अपने मोबाइल के वीडियो कैमरे को बंद कर लें। क्योकि सेक्सटॉर्शन के ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें वीडियो कॉल उठाते ही सामने वाले शख्स को अश्लील वीडियो से कनेक्ट कर दिया जाता है और फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर ब्लैकमेल कर ठगी करते है। मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अनुरोध है कि किसी भी अनजाने नंबर से वीडियो कॉल को न उठाएं। लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर न्यूड वीडियो कॉल किए जाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें कई लोग फंस जाते हैं’।