Reported By: Anshul Mukati
,Walkathon in Saree: इंदौर/अंशुल मुकाती। मध्य प्रदेश के इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल इंदौर में 7 मार्च को पारंपरिक वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए 25000 महिलाएं साड़ी में वॉकथॉन करेंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
Walkathon in Saree: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में परंपरागत परिधान साड़ी को बढ़ावा देने के लिए वाकेथॉन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 25 हजार से अधिक महिलाएं साड़ी पहनकर शामिल होने की संभावना है। नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शिरकत करेंगे। शाम 4 बजे नेहरू स्टेडियम में वाकेथॉन का आयोजन शुरू होगा।
Walkathon in Saree: वॉकथॉन शाम को नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर वापस नेहरू स्टेडियम में ही समाप्त होगी। अब तक यह वाकेथॉन पुणे और सूरत में हो चुकी है। इंदौर में आयोजित हो रही इस वाकेथॉन में एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है। वन भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर नारी, गर्व से पहने साड़ी के ध्येय पर यह वाकेथॉन हो रही है।
Walkathon in Saree: गौरतलब है कि इससे पहले सूरत में 10 हज़ार तो पुणे में 15,000 महिलाओं ने साड़ी पहनकर वॉकथॉन किया था। इंदौर शहर इस रिकार्ड को तोड़ते हुए शहर की 25000 महिलाओं पारंपरिक साड़ियों में वॉकथॉन करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है इंदौर के नेहरू स्टेडियम से यह वाकथान होगा जिसका रुट 2 किलोमीटर तक होगा। आज शाम 4 बजे सीएम डॉ मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कल, यहां जानें सही व्रत-नियम और पर्व से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी
ये भी पढ़ें- CM Mohan Today’s Schedule: साड़ी वॉकथॉन का फ्लैग ऑफ करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन, देखें सीएम का आज का कार्यक्रम
Follow us on your favorite platform: