New Train for Indore to Dehradun

MP: आज से देवभूमि के लिए नई ट्रेन, सांसद दिखाएंगे देहरादून जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी, देखें टाइम टेबल

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2023 / 06:48 AM IST
,
Published Date: June 1, 2023 6:48 am IST

इंदौर : उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 1 जून से इंदौर से चलेगी। (New Train for Indore to Dehradun) शाम 6.40 बजे ट्रेन लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। वहां रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह होगा। सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अब सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। अभी इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस शनिवार और रविवार को इंदौर से चलती थी। अब बुधवार, गुरुवार को भी ट्रेन हो जाएगी। उज्जैन-देहरादून के इंदौर से चलने से चारधाम और मसूरी आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। दिल्ली के लिए भी एक और ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी।

ड्रेस कोड का फसाद.. क्या ये है हिजाब जिहाद? शिक्षा के मंदिर में धर्म का आवरण कितना नुकसानदेह?

ये रहेगा शेड्यूल {इंदौर-देहरादून } ट्रेन बुधवार, गुरुवार को लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी। शाम 6.40 बजे रवाना होगी। अगले दिन देहरादून पहुंचेगी। {देहरादून-इंदौर }मंगलवार, बुधवार को देहरादून से चलेगी। बुधवार, गुरुवार को सुबह 6.05 बजे इंदौर आएगी। (जानकारी रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार)

‘राक्षस’ की राजनीति.. क्या राम की यही रीति? छत्तीसगढ़ में इस बार के चुनाव में राम कितने जरूरी?

इससे पहले इंदौर से सप्ताह में दो ही दिन देहरादून के लिए ट्रेन थी। दो दिन उज्जैन से ट्रेन थी। ऐसे में देहरादून-उज्जैन ट्रेन से इंदौर आने वाले यात्रियों को खासी परेशानी होती थी। (New Train for Indore to Dehradun) सुबह 4 बजे ट्रेन उज्जैन आ जाती थी, इसके बाद इंदौर के लिए कनेक्टिविटी नहीं मिलती थी। अब इंदौर तक ट्रेन आने से यात्री सुबह 6.05 बजे सीधे इंदौर आ जाएंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers