Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : MP’s millionaire farmer मध्यप्रदेश से इंदौर जिले के गौतमपुरा के ग्राम कुलाला के कृषक वीरेंद्र पटेल का सम्मान 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन में होने वाले ऐड होम रिसेप्शन का लीड निमंत्रण पत्र वीरेंद्र पटेल को प्राप्त हो चुका है। वीरेंद्र प्रदेश के ऐसे किसान है जिसने किसान कस्टम हायरिंग योजना में सराहनीय कार्य किया है। यह काम करने पर इस बार 26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन वीरेंद्र को आमंत्रित किया गया है।
MP’s millionaire farmer ग्राम कुलाला के कृषक वीरेंद्र सिंह पटेल द्वारा केंद्र सरकार की कस्टम हायरिंग योजना के तहत जिले में सबसे ज्यादा अत्याधुनिक कृषि उपकरण के जरिये क्षेत्र के 1 हजार से ज्यादा किसानों तक इन कृषि यंत्रों को पहुंचाया। किसानों को वीरेंद्र सिंह उसका उपयोग करना भी सिखाया है। आत्मनिर्भर व उन्नत कृषक वीरेंद्र सिंह पटेल ने सन 2016 में केंद्र सरकार की योजना कस्टम हायरिंग के तहत 25 लाख की लागत से अपना सेंटर ग्राम कुलाला में स्थापित किया था। जिसमे केंद्र सरकार से 10 लाख की सब्सिडी भी मिली थी। इसमें 9 लाख का बैंक से फाइनेंस भी लिया गया था।
MP’s millionaire farmer अब स्थिति यह है कि वीरेंद्र सिंह का कस्टम हायरिग सेंटर जो कि पर वीरेंद्र पटेल के पास 1 करोड़ से अधिक के कृषि यंत्र उपलब्ध है। केंद्र सरकार की योजना के तहत वीरेंद्र इन कृषि यंत्रों को कम कीमत पर क्षेत्र के किसानों को किराए पर देते है। जिससे क्षेत्र के 10 से ज्यादा गाँवो के छोटे व मध्यम किसानों का फायदा हो रहा है। वीरेंद्र पटेल ने 10 से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रखा है। वीरेंद्र पटेल को 2018 में भी जिले में सर्वोत्तम उत्कृष्ट कृषक का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। वीरेंद्र सिंह ने अपने कस्टम हायरिग सेंटर के माध्यम से खुद को तो आत्म निर्भर बनाया है। साथ ही क्षेत्र के किसानों को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने कृषक वीरेन्द्र पटेल का लगातार सराहनीय कार्य ने प्रदेश के अधिकारियों को लुभाया। इसकी जानकारी केंद्र के अधिकारियों को दी गई। जिसको लेकर 26 जनवरी 2025 को वीरेंद्र सिंह पटेल को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform:
CM Mohan Yadav Pune Visit: इस दिन पुणे दौरे पर…
58 mins agoDog fight in Sagar : गाड़ी ने मारी टक्कर को…
2 hours agoGwalior News : महिला ने विवाद के बाद लगाई फांसी…
2 hours ago