MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित, राज्य वन सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा 2020 के भी नतीजे जारी

MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित, राज्य वन सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा 2020 के भी नतीजे जारी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 10:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

इंदौर। MPPSC Pre Result 2020: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एफसी ने आई लीग क्वालीफायर में कॉर्बेट एफसी को 5-1 से हराया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 एक साथ दिनांक 25 जुलाई 2021 को प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित कराई गई थी, इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि आयोग की तरफ से अभी मेंस एग्जाम की तारीखों का एलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द मेंस की तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली मामले में परमबीर सिंह को 12 अक्टूबर को पेश होने को कहा

ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
– रिजल्ट आपके सामने होगा।
– रिजल्ट एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।