Publish Date - March 16, 2025 / 08:45 AM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 08:45 AM IST
MPPSC Evaluation Reform | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
MPPSC ने उठाया बड़ा कदम,
राज्य सेवा सहित कई परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए पहल,
अब इन्हें सौंपा जाएगा मूल्यांकन और पेपर सेटिंग का जिम्मा,
इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने परीक्षाओं के मूल्यांकन और पेपर सेटिंग की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सेवा परीक्षा सहित कई अन्य परीक्षाओं में गलत सवालों और मूल्यांकन की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। अब इस प्रक्रिया में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।
MPPSC ने देशभर से 500 से अधिक विशेषज्ञों को जोड़ा है, जिन्हें अब मूल्यांकन और प्रश्नपत्र निर्माण का दायित्व सौंपा जाएगा। इन विशेषज्ञों की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि परीक्षाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और विवादित प्रश्नों की संख्या में कमी आएगी।
परीक्षा के प्रश्नपत्र अब अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाएंगे। मूल्यांकन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाई जाएगी। गलत प्रश्नों और उत्तर कुंजी में विसंगतियों को दूर करने के लिए एक मजबूत पुनरीक्षण प्रणाली लागू की जाएगी। बीते कुछ वर्षों में MPPSC परीक्षाओं में कई प्रश्न विवादों का कारण बने हैं। छात्रों द्वारा बार-बार आपत्ति जताने के बाद आयोग ने इस महत्वपूर्ण बदलाव को लागू करने का फैसला किया है। इससे भविष्य में परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहेगी।