MPPSC 2024 News: 28 अप्रैल को MP-PSC के प्री-एक्जाम.. 5 साल में सबसे कम सिर्फ 1.90 लाख अभ्यर्थी ही दिलाएंगे परीक्षा, इस वजह से घटे आवेदक..

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 08:59 AM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 09:02 AM IST

इंदौर: मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के प्री एक्जाम यानि प्रारंभिक परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया हैं। अप्रैल महीने के 28 तारीख को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा हैं कि 110 पदों के लिए इस बार इस शुरुआती इम्तिहान में 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। आवेदकों के संख्या में आई कमी के पीछे वजह ओबीसी आरक्षण विवाद और नियुक्तियों के अटकने को माना जा रहा हैं।

Bhopal Encroachment: भदभदा बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात 

बात करें पिछले साल की स्थितिन की तो 2023 में 229 पद, 2022 में 427 पद, 2021 में 283 पद जबकि 2020 में थे 260 पदों के लिए परीक्षाएं ली गई थी। पदों के घटने से परीक्षार्थियों की संख्या में भी कमी आई है। इस तरह देखा जाएँ तो 2024 के पद 2023 के मुकाबले आधे से भी कम कर दिए गए हैं। पिछले 5 सालों से परीक्षा में करीब 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस सिविल सर्विस की परीक्षा में शामिल हो रहे थे।