इंदौर: मध्यप्रदेश में आज राज्य लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। प्रदेश के इंदौर में इंदौर 21 केंद्रों पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इस इम्तेहान में प्रदेश भर के 13,600 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रदेश भर में 39 केंद्र बनाए गए हैं इनमे सर्वाधिक केंद्र इंदौर में बनायें गए हैं। यहां करीब 7000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
की तो इस बार अभ्यर्थियों को ठंड में गरम कपड़े पहनने की छूट दी गई हैं। वही उन्हें जूते, मोजे और गर्म कपड़े पहनने की छूट दी गई हैं। हालांकि परीक्षा केंद्रों में स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित रहेंगे। गौरतलब हैं कि 457 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही हैं।