MPPSC 2022 Exam: सहायक प्राध्यापक की परीक्षा आज, प्रदेशभर के 32 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल... |

MPPSC 2022 Exam: सहायक प्राध्यापक की परीक्षा आज, प्रदेशभर के 32 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल…

MPPSC 2022 Exam: सहायक प्राध्यापक की परीक्षा आज, प्रदेशभर के 32 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल...

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: June 9, 2024 / 10:08 AM IST
,
Published Date: June 9, 2024 9:36 am IST

इंदौर। MPPSC 2022 Exam: लंबे समय से एमपीपीएसी की परीक्षा का इंतजार कर छात्र-छात्राओं का आज इंतजार खत्म हुआ। एमपीपीएससी  सहायक प्राध्यापक 2022 की परीक्षा आज होने वाली है। जिसमें 826 सहायक प्राध्यापक 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद के लिए परीक्षा होगी। प्रदेश के 9 शहरों में कुल 32 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

Read More: UP News : रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौत, अधिकारियों ने दिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश 

बता दें कि आज की इस परीक्षा के लिए इंदौर में 11 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शहर में साढ़े चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा आठ विषयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए होगी। मालूम हो कि 2022 में सहायक प्राध्यापक और क्रीडा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2022 का विज्ञापन निकाला गया था जिसके अनुसार आठ महीने बाद परीक्षा होना थी, लेकिन पीएससी ने प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। भर्ती परीक्षा में सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का अनुभव, अनुभव के अंक और आयु सीमा का लाभ दिया जाना था लेकिन आयोग ने प्रक्रिया में यह नहीं किया। इससे कई उम्मीदवारों को सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में छूट का लाभ नहीं मिला।

Read More: CG Cabinet Minister: साय कैबिनेट में जल्द होगी नए मंत्री की एंट्री, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा, दावेदारों के नाम पर शुरू हुई चर्चा

MPPSC 2022 Exam: वहीं अब आज होने वाली यह परीक्षा में शहर में साढ़े चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जो कि दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 11 तक में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1 से शाम 4 तक विषय संबंधित परीक्षा होगी। 9:00 बजे से केंद्र पर अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी होगा। परीक्षा में कैलकुलेटर स्मार्टवॉच सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंध होगी।

 

 

 

 
Flowers