Reported By: Niharika sharma
,MPPSC SET Exam Date 2024| Photo Credit: Photo Credit: IBC24 File
इंदौर। MPPSC 2022 Exam: लंबे समय से एमपीपीएसी की परीक्षा का इंतजार कर छात्र-छात्राओं का आज इंतजार खत्म हुआ। एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक 2022 की परीक्षा आज होने वाली है। जिसमें 826 सहायक प्राध्यापक 129 खेल अधिकारी और 200 ग्रंथपाल के पद के लिए परीक्षा होगी। प्रदेश के 9 शहरों में कुल 32 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
बता दें कि आज की इस परीक्षा के लिए इंदौर में 11 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शहर में साढ़े चार हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा आठ विषयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए होगी। मालूम हो कि 2022 में सहायक प्राध्यापक और क्रीडा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2022 का विज्ञापन निकाला गया था जिसके अनुसार आठ महीने बाद परीक्षा होना थी, लेकिन पीएससी ने प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। भर्ती परीक्षा में सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का अनुभव, अनुभव के अंक और आयु सीमा का लाभ दिया जाना था लेकिन आयोग ने प्रक्रिया में यह नहीं किया। इससे कई उम्मीदवारों को सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में छूट का लाभ नहीं मिला।