Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: March 18, 2024 / 10:12 AM IST, Published Date : February 15, 2024/8:12 am ISTइंदौर। MP CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा एमपी बोर्ड की सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। आज से शुरू हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च तक होगी वहीं 2 अप्रैल 2024 तक 12वीं की परीक्षाएं चलेगी। इस परीक्षा के लिए 40 सेंटर बनाए गए है जिसमें करीब 40 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे। वहीं शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी परीक्षा हॉल में कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
दरअसल, CGCBSE के साथ ही MPCGBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए विशेष परीक्षा में आने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइंस भी बनाई गई है। वहीं इन परीक्षाओं के लिए 40 सेंटर बनाए गए हैं। इन 40 सेंटरो में 40 हजार स्टूडेंट परीक्षा देंगे। वहीं जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे एग्जाम हॉल में प्रवेश मिलेगा और 10:30 बजे परीक्षा शुरू होगी।
MP CBSE Board Exam: वहीं जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार करीब 22000 दसवीं के स्टूडेंट और 18000 12वीं के स्टूडेंट इंदौर में परीक्षा देंगे। इसके साथ ही परीक्षा के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। इसके लिए विशेष तौर से निगरानी रखी जाएगी।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
7 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
8 hours ago