Reported By: Anshul Mukati
,Drug Peddler Arrested/ Image Credit: IBC24
इंदौर। Drug Peddler Arrested: मध्य प्रदेश के मोस्ट वांटेड ड्रग पेडलर वसीम उर्फ़ बाबा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वसीम पर मध्यप्रदेश सहित गुजरात में केस दर्ज थे और इनाम भी घोषित किया गया था। आजाद नगर थाना पुलिस ने वसीम और उसके साथियों को 1 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, इंदौर की आजाद नगर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के मोस्ट वांटेड आरोपी वसीम और उसके 2 साथियों को 1 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, वसीम की तलाश एमपी पुलिस के अलावा गुजरात पुलिस को भी थी। ड्रग सप्लाई में मध्य प्रदेश में वसीम मोस्ट वांटेड था। वसीम उर्फ़ बाबा पर देशभर में 21 अपराध दर्ज है, जिसमें भोपाल क्राइम ब्रांच और इंदौर पुलिस के द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है।
Drug Peddler Arrested: इसके अलावा वसीम पर सिंगरौली और गुजरात के बड़ोदा में भी केस दर्ज है। आज़ाद नगर थाना पुलिस जब न्यू आरटीओ रोड पर चेकिंग कर रही थी उसी दौरान वसीम को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद वसीम साथियों के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी और उसके 2 अन्य साथियों को पकड़ा तो उनके पास से मेफेड्रोन ड्रग बरामद हुए। वहीं अब पुलिस वसीम से ड्रग को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।