Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: महेश्वर में मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म / Image Source: IBC24
महेश्वर: Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle मोहन यादव कैबिनेट की आज महेश्वर में अहम बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सीएम मोहन यादव और मंत्रियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। वहीं, कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मोहन यादव ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी।
Read More: Sexy Video: हॉट गर्ल ने कैमरे के सामने गिराया साड़ी का पल्लू, देखते ही सोशल मीडिया पर मची सनसनी, अब वायरल हुआ वीडियो
Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle सीएम मोहन यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि महेश्वर मां अहिल्या की नगरी है हम सब का सौभाग्य है कि यहां कैबिनेट हुई है। मां अहिल्या के शासनकाल को स्मृति में रखते हुए हमने निर्णय किए है। डॉ भीमराव सामाजिक विश्वविद्यालय महू के लिए राशि देने की घोषणा की है। सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तौर पर विकसित किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी ट्रांसफर कर सकेंगे। कल्याणी विभाग को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है।
Read More: Sanatan Board News Today: महाकुंभ के बीच सनातन बोर्ड के गठन को लेकर बड़ा अपडेट, 27 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन, देवकी नंदन ठाकुर ने दिया बड़ा बयान
इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर
- प्रति विवाह 2 लाख की धन राशि, कल्याणी विभाग में
- किसानों से सम्बन्धित- अस्थाई पम्प धारकों को सुविधा दी जाएगी
- भोपाल के लिए एक और नया सेतु मंजूर किया गया है, बावड़ियां कला के लिए
- 25 से अधिक नीतियों को लाकर पास किया है
- 17 अलग-अलग जिलों से शराब दुकानों को बंद किया जाएगा, हमारी सरकार शराब बंदी की तरफ बढ़ रही है इन शराब दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित भी नहीं किया जाएगा
- आज के नारी सशक्तिकरण की दिशा में पहला एजेंडा था, वुमन लीड डेवलमेंट को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई है
- 300 साल पुरानी राजधानी चैतन्य हुई है
- परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद शराब नीति आयोग लागू होगी
Read More: Firing on Congress leader : कांग्रेस नेता पर खुलेआम फायरिंग, लग्जरी गाड़ी छोड़कर भागे एक दर्जन से अधिक बदमाश, पुलिस को मिला कट्टा
महेश्वर में हुई मोहन यादव कैबिनेट बैठक में कौन-कौन से प्रमुख फैसले लिए गए?
बैठक में शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, शराबबंदी, और किसानों की भलाई से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जैसे विश्वविद्यालय का विकास, 17 जिलों में शराब की दुकानों का बंद होना, और कल्याणी विभाग के लिए वित्तीय सहायता।
. "डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विश्वविद्यालय" को लेकर क्या निर्णय हुआ?
इस विश्वविद्यालय को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, और इसके लिए धनराशि आवंटित की गई है।
"शराबबंदी" को लेकर सरकार ने क्या फैसला लिया?
सरकार ने 17 शहरों में शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है और इन्हें किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
"वुमन लीड डेवलपमेंट" योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को नेतृत्व में सक्षम बनाना और उनके विकास को प्राथमिकता देना है।
"बावड़िया कला" में पुल निर्माण का उद्देश्य क्या है?
भोपाल के इस क्षेत्र में यातायात सुगमता और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नया पुल बनाया जाएगा।