Misbehave with Lady in Running Car: चलती कार की विंडो से हाथ डालकर महिला के साथ छेड़छाड़, गाड़ी रोकते ही चढ़ गए बोनट पर, मचाया उत्पात

Misbehave with Lady in Running Car: चलती कार की विंडो से हाथ डालकर महिला के साथ छेड़छाड़, गाड़ी रोकते चढ़ गए बोनट पर, मचाया उत्पात

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 11:00 AM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 11:02 AM IST

इंदौर: Misbehave with Lady in Running Car सरकार भले चाहे कितना ही कह ले कि देश में बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन समय-समय पर सामने आने वाली घटनाओं से इन दावों की जमीनी हकीकत खुलकर सामने आ जाती है। कड़े कानून होन के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन महिलाएं छेड़छाड़ और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। छेड़छाड़ का ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है, जहां चलती कार की विंडो से हाथ डलकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: Lionel Messi in MLS Cup: Lionel Messi ने चार मिनट में दो गोल दागकर पलट दिया पूरा मैच, MLS Cup में Inter Miami को दिलाई शानदार जीत

Misbehave with Lady in Running Car मिली जानकारी के अनुसार मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है, जहां कार से जा रहे एक परिवार के महिला के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है। बताया गया कि कार की विंडो खुली थी और इसी दौरान बाइक सवार बगल में आए और चलती कार के अंदर हाथ डालकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। वहीं, बदमाशों की इस हरकत के बाद महिला चीखने लगी।

Read More: Gold rate today: आम जनता की बढ़ी मुसीबत! सोने के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी, एक ही बार में 2900 रुपए हुआ महंगा

प​त्नी की चीख सुनकर पति ने तुरंत ही कार रोक दी, जिसके बाद बदमाश उनकी कार के बोनट पर चढ़ गए और उत्पात मचाने लगे। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है,​ जिसमें बदमाशों की करतूत स्पष्ट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Read More: Ravindra Jadeja Wife Video : भगवान गणेश की सेवा में मग्न हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी..पंडाल में लड्डू बनाती आईं नजर, देखें वीडियो.

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो