Publish Date - March 12, 2025 / 10:08 AM IST,
Updated On - March 12, 2025 / 10:11 AM IST
Ad
Mhow Violence Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
महू हिंसा का एक और वीडियो आया सामने,
2 मिनिट 51 सेकेंड के वीडियो में पथराव और तोड़फोड़ करते दिखे,
सीसीटीवी कैमरे पर भी पथराव करते दिखे हुडदंगी,
महू : Mhow Violence Video: मध्य प्रदेश के महू में हाल ही में हुई हिंसा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। 2 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो में उपद्रवियों को पथराव और तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों पर भी पथराव किया गया जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग मिटाने की कोशिश की गई। हालांकि इस वीडियो से कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को हाथ लगी हैं।
Mhow Violence Video: नए सामने आए वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि उपद्रवियों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। सड़क किनारे खड़े वाहनों और दुकानों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस हिंसा के मद्देनजर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अब तक कई संदिग्धों की पहचान की है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Mhow Violence Video: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने का अनुरोध किया गया है।