Indore Route Diversion: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरु नानकदेवजी के प्रकाश पर्व की धूम देखी जा रही है। जिसके चलते सिख समाज का नगर कीर्तन शनिवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक निकलेगा। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। प्लान के अनुसार सुबह 11 से शाम 6 बजे तक एमजी रोड, आरएनटी मार्ग, मधुमिलन, जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान जहां जरूरत होगी, वहां ट्रैफिक प्रतिबंधित किया जाएगा।
Indore Route Diversion: लोगों को असुविधा न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे। डीसीपी के मुताबिक चल समारोह के दौरान समस्त आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन, शव वाहनों पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा । वाहन चालक चल समारोह के दौरान वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें। किस तरह के डायवर्शन प्लान फॉलो किया जाएगा।
Indore Route Diversion: सिख समाज के नगर कीर्तन के चलते आज कई सारे मार्ग डाइवर्टेड रहेंगे। सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एमजी रोड, आरएनटी मार्ग, मधु मिलन, जवाहर मार्ग पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। रीगल से शास्त्री ब्रिज, मृगनयनी सहित व्हाइट चर्च और छावनी चौराहा से मधुमिलन तक ट्रैफिक बंद रहेगा।