इंदौर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में चार चरणों में मतदान होने है। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो वहीं कांग्रेस अभी तक सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर पाई है। वहीं, चुनाव नजदीक आते-आते पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला भी जारी है। एमपी कांग्रेस में जहां कई कांग्रेसी भाजपा का दामन थाम रहे है तो वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी बड़ा दे दिया है।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के इस बयान से कांग्रेस को जेरदार झटका लगने वाला है। डिप्टी सीएम का कहना है, कि कांग्रेस के और भी कई नेता बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता बिना किसी शर्त के बीजेपी ज्वाइन करेंगे।
जगदीश देवड़ा ने कहा, कि कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास नहीं है। देश और प्रदेश में कई बड़े कांग्रेस के नेता नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Who is Mahesh From Bhopal? कौन हैं महेश? न जिला…
2 hours agoMan Heart Attack On Liquor Shop: शराब की दुकान पर…
12 hours ago