इंदौर: अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चाओं में रहें वाली बॉलीवुड की पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत इस बार अपने संभावित सियासी करियर को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। सम्भावना जताई जा रही है कि कंगना अगले साल यानी आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती है। इसकी पुष्टि खुद प्रदेश के बड़े और पूर्व मुख्यमंत्री नेता जयराम सिंह ठाकुर ने की है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम सिंह ठाकुर आज मध्यप्रदेश के प्रवास पर है। यहाँ वे बतौर स्टार प्रचारक भाजपा के लिए चुनावी जनसभा में शामिल हो रह है। जब उनसे कंगना रनौत के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इन संभावनाओं से इंकार नहीं किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कंगना के नाम पर इन संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इस तरह उन्होंने इस बात के संकेत दिए है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश की किसी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इससे पहले मंडी प्रवास के दौरान भी जयराम ठाकुर ने कहा था कि जो चुनाव लड़ने का इच्छुक होता है, वही इस तरह के बयान देता है। चुनाव लड़ने की इच्छा जताने का अधिकार सभी को है. टिकट किसे देना है, यह फैसला आलाकमान करता है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही यह तय करता है कि किसे कहां से टिकट देना है? इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
PM Modi Speech in Damoh: पीएम मोदी ने दमोह में जनसभा को किया संबोधित, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
दरअसल पिछले दिनों कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारकाधीश में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। कंगना रनौत ने कहा था कि अगर भगवान श्री कृष्ण चाहेंगे, तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी। वही कंगना के इस बयान के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी सियासी पारा चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मनाली की रहने वाली हैं. ऐसे में उनके मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि यह तय नहीं है कि वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगी या फिर स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर।