Kailash Vijayvargiya advice to Digvijay Singh
MP Assembly Election 2023: इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। वहीं बीजेपी ने इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद से ही विजयवर्गीय लगातार कांग्रेस पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह अपनी सोनिया आंटी को लेकर अपने परिवार के साथ रामजी की शरण में जाना, अपनी जवानी में जो भी भूल की हो, अपना बुढ़ापा सुधार लो। राम जी की शरण में जो चला जाता है वह उसे माफ़ कर देते है।
MP Assembly Election 2023: वहीं कांग्रेस पर प्रहार करते हुए विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता ने कोर्ट में कहा राम काल्पनिक है। इस देश में किसी की माँ ने दूध नहीं पिलाया कि वो सनातन धर्म खत्म कर सके। कमलनाथ जी लीड कर रहे है, टिकट बांट रहे है। लेकिन कपड़े फाड़ने का दिग्विजय सिंह का बोल रहे है। इसका मतलब है वो गैर जवाबदार कांग्रेस के नेता है। कांग्रेस का अच्छा परिचय कमलनाथ ने दिया है।