Kailash Vijayvargiya On Rahul Gandhi MP Visit: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम समय का वक्त बचा हुआ है। इससे पहले पार्टीयां अपनी पूरी ताकत लगा रही है। पार्टियों के तमाम सारे दिग्गज नेता प्रदेश का दौरा कर रहें है और अपने पक्ष में माहौल तैयार कर रहे है। इस दौरान बयानबाजियों का दौर भी जारी है। नेता एक दूसरे पर बोलने पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहें है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है।
Kailash Vijayvargiya On Rahul Gandhi MP Visit: आज राहुल गांधी एमपी के जबलपुर दौरे पर है। वे यहां रोड शो कर जनता के बीच शक्ति प्रदर्शन करेंगे साथ ही नुक्कड़ सभा में भी शामिल होंगे। जिसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि राहुल गांधी एमपी के दौरे पर आए ताकि हमारी सीटें 190 तक पहुंच जाएं। कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है इसलिए अभी से ईवीएम को दोष दे रहे। कर्नाटक, हिमाचल में इसी ईवीएम से चुनाव जीते तब ईवीएम को दोष नहीं दिया।
Kailash Vijayvargiya On Rahul Gandhi MP Visit: आगे विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस जवाब दे वो सनातन के साथ है या नहीं। कांग्रेस का तुष्टिकरण देश के लिए खतरनाक है और इसलिए कांग्रेस भी देश के लिए खतरनाक है। कमलनाथ जी के अब राम नाम लेने के ही दिन है। कांग्रेसी चुनावी हिंदू है.. उन्हें आरती करना, चरणामृत लेना भी नहीं आता, शर्ट के उपर जनेऊ पहनते हैं। राहुल अभिनेता बनकर नेता बनना चाहते हैं। प्रियंका जी ने रोड शो आंख मारी, फ्लाइंग किस दिया तो ये उनके संस्कार हैं।
Kailash Vijayvargiya On Rahul Gandhi MP Visit: पीएम मोदी राम राम बोलते हैं, नमस्कार करते हैं तो ये उनके संस्कार हैं। कांग्रेस के लिए चुनाव इवेंट नेता हैं। प्रियंकाजी को कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम भी नहीं पता। इंदौर में उन्होंने शर्मा जी के लिए वोट मांगे। कांग्रेस की विश्वसनीयता नहीं बची। राहुला गांधी ने कहा था कि 10 दिन में किसान कर्ज माफ नहीं हुआ तो सीएम बदल देंगे। ये काम बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया को करना पड़ा। राहुल और सिंधिया दोस्त है इसलिए दोस्ती निभाते हुए सिंधिया ने कमलमाथ को हटा दिया। जातिगत जनगणना के आधार पर कांग्रेस देश को बांटना चाहती है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: अगर इनकी सरकार आई तो कैबिनेट में होगा कपड़ाफाड़ कंपटीशन, जानें सीएम ने क्यों कहीं ऐसी बात
ये भी पढ़ें- Himanta Biswa Sarma MP Visit: असम के सीएम ने एमपी में भरी हुंकार, कहा- एमपी के स्वर्णिम काल को जनता रखेगी याद