Indore Weather Update : इंदौर। मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में इस समय बारिश का सिलसिला जारी है। एमपी के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है एवं जलभराव देखा जा रहा है। वहीं सिवनी में अत्याधिक बारिश होने के कारण दो दिन के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश भी जारी किया है। अगर इंदौर की बात करें तो संभाग में तेज हवा आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है।
Indore Weather Update : इतना ही नहीं इंदौर संभाग में अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की आशंका है। बारिश को लेकर मालवा निमाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया था। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात 1.30 बजे बाद शहर में वर्षा की तेज बौछारें भी पड़ी। पिछले 24 घंटे एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर 8.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वही इंदौर जिले के महू तहसील में 21 मिलीमीटर और देपालपुर में 24.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
वहीं राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में देर रात से ही लगातार बारिश हो रही है। रायसेन, विदिशा, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर में भी बारिश का दौर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट किया गया है। तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी बारिश का अपडेट लिया जा रहा है।