Indore To Hyderabad Flight: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से हैदराबाद के लिए आज यानि 15 जनवरी से एयर इंडिया हैदराबाद के लिए नई उड़ान की शुरुआत करने जा रही है। नई उड़ान इंदौर से शाम 6.55 पर रवाना होगी और 8.25 पर हैदराबाद पहुंचेगी। फ्लाइट के किराया की बात करें तो 4900 से 5500 के बीच रहेगा।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट शेड्यूल
बता दें कि, इससे पहले इंडिगो की सीबीशहर के लिए तीन उड़ानें थी। ऐसे में अब इंदौर से हैदराबाद के लिए अब कुल चार फ्लाइट होंगी। अभी तक हैदराबाद के लिए इंदौर से केवल इंडिगो एयरलाइंस की ही तीन फ्लाइट संचालित हो रही थीं। नई उड़ान शाम 6.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। अभी इंदौर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट हैं। ये इंदौर से दोपहर 12.40 बजे, शाम 6.25 बजे और रात 7.30 बजे रवाना होती है।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट का किराया कितना है?
इंदौर से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तीन कैटेगरी में बुकिंग उपलब्ध की है: