Indore To Hyderabad Flight: आज से शुरू होगी इंदौर से हैदराबाद की नई उड़ान, यहां जानें फ्लाइट के समय और किराया से जुड़ी सारी जानकारी
Indore To Hyderabad Flight: आज से शुरू होगी इंदौर से हैदराबाद की नई उड़ान, यहां जानें फ्लाइट के समय और किराया से जुड़ी सारी जानकारी
Edited By
:
Bhavna Sahu
Modified Date:
January 15, 2025 / 07:59 AM IST
,
Published Date:
January 15, 2025 7:59 am IST
Indore To Hyderabad Flight। Photo Credit: Pexels
Indore To Hyderabad Flight: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से हैदराबाद के लिए आज यानि 15 जनवरी से एयर इंडिया हैदराबाद के लिए नई उड़ान की शुरुआत करने जा रही है। नई उड़ान इंदौर से शाम 6.55 पर रवाना होगी और 8.25 पर हैदराबाद पहुंचेगी। फ्लाइट के किराया की बात करें तो 4900 से 5500 के बीच रहेगा।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट शेड्यूल
बता दें कि, इससे पहले इंडिगो की सीबीशहर के लिए तीन उड़ानें थी। ऐसे में अब इंदौर से हैदराबाद के लिए अब कुल चार फ्लाइट होंगी। अभी तक हैदराबाद के लिए इंदौर से केवल इंडिगो एयरलाइंस की ही तीन फ्लाइट संचालित हो रही थीं। नई उड़ान शाम 6.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। अभी इंदौर से हैदराबाद के लिए इंडिगो की तीन फ्लाइट हैं। ये इंदौर से दोपहर 12.40 बजे, शाम 6.25 बजे और रात 7.30 बजे रवाना होती है।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट का किराया कितना है?
इंदौर से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने तीन कैटेगरी में बुकिंग उपलब्ध की है:
- एक्सप्रेस लाइट – किराया ₹4,906
- एक्सप्रेस वैल्यू – किराया ₹4,960
- एक्सप्रेस फ्लेक्स – किराया ₹5,484
इंदौर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान कब शुरू हो रही है?
दौर से हैदराबाद के लिए 15 जनवरी से एक और सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। इस फ्लाइट को एयर इंडिया संचालित कर रहा है।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट का समय क्या है?
कंपनी के मुताबिक, फ्लाइट आईएक्स 2887 शाम 4:40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर शाम 6:25 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट आईएक्स 2889 शाम 6:55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इंदौर टू हैदराबाद फ्लाइट का किराया कितना है?
फ्लाइट का किराया 4900 रुपये से 5500 रुपये के बीच रहेगा।
इंदौर टू हैदराबाद की नई उड़ान किस एयरलाइन द्वारा संचालित की जा रही है?
यह उड़ान एयर इंडिया द्वारा संचालित की जा रही है।