Indore to Bangkok Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब इंदौर से बैंकॉक के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानें कब शुरू होगी उड़ान

Indore to Bangkok Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब इंदौर से बैंकॉक के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानें कब शुरू होगी उड़ान

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 09:20 AM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 09:23 AM IST

Indore to Bangkok Flights: इंदौर। नए साल में इंदौर  के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट को नई फ्लाइट मिलने जा रही है। एयर इंडिया और इंडिगो नई फ्लाइट शुरू करेगा। इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट की सौगात मिलेगी। माना जा रहा है कि, मार्च अंत तक फ्लाइट शुरू होगी।

Read More: New Year 2025 Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुई हाड़ कंपा देने वाली ठंड, घने कोहरे से ढके कई इलाके, शीतलहर की चेतावनी

एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों ही एयरलाइंस इंदौर-बैंकॉक फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में हैं। दिसंबर में इंदौर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के सामने सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-बैंकॉक और इंदौर-सिंगापुर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी। मंत्री ने भी इस संबंध में मौखिक सहमति दी थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों से इसकी तैयारियां कर रही है। सब कुछ सही रहा तो मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंदौर से नई उड़ान शुरू हो जाएगी।

Read More: Modi Cabinet Meeting Today : नए साल की पहली मोदी कैबिनेट बैठक आज, दिल्ली के लिए हो सकती हैं घोषणाएं 

एविएशन एक्सपर्ट का कहना है कि अगर केन्द्रीय मंत्री ने अनुमति दी है, तो फिर उड़ान जल्द शुरू हो सकती है। दरअसल,कोई भी उड़ान शुरू करने के पहले एयरलाइंस दो काम करती है। जिन दो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करना है, वहां के प्रबंधन से अनुमति लेने के साथ मंत्रालय से अनुमति लेती है। बैंकॉक की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है, तो वहां से अनुमति मिलने में परेशानी नहीं आएगी, वहीं इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन भी इसे अनुमति देगा। चूंकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री खुद इसमें रुचि दिखा रहे हैं तो मंत्रालय से भी अनुमति मिलना तय है।

FAQ About Indore to Bangkok Flights

इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट कब शुरू होगी?

इंदौर से बैंकॉक की सीधी फ्लाइट मार्च 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

कौन-कौन सी एयरलाइंस नई फ्लाइट शुरू कर रही हैं?

एयर इंडिया और इंडिगो इंदौर से नई फ्लाइट्स शुरू करेंगी।

इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कौन-कौन सी हैं?

इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जानकारी एयरपोर्ट पर उपलब्ध हो सकती है।

क्या इंदौर से अन्य नए घरेलू मार्ग भी शुरू हो रहे हैं?

इस समय मुख्य रूप से बैंकॉक की सीधी उड़ान की जानकारी सामने आई है। घरेलू मार्गों पर नई उड़ानों की जानकारी जल्द साझा की जा सकती है।

नई फ्लाइट से यात्रियों को क्या लाभ होगा?

बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान से यात्रियों को समय की बचत होगी और इंदौर को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp