Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर।Indore Suicide News: इंदौर के एबी रोड स्थित प्राइवेट होस्टल परिसर की एक बिल्डिंग से छात्र ने कूद कर आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को छात्र डिप्रेशन का शिकार लग रहा है। बताया गया कि, छात्र ने अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें कि उसने ‘आई एम कमिंग सून’ की बात भी लिखी है। फिलहाल एमआईजी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र रोज की तरह योग करने के लिए हॉस्टल की छत पर गया था। कुछ देर बाद बिल्डिंग में तैनात गार्ड को गिरने की आवाज आई तो उसने देखा छात्र विनायक खून से लथपथ पड़ा था। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।
Indore Suicide News: इसके बाद छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र मैहर का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर एमआईजी पुलिस आगे की जांच भी कर रही है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।