MP Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी… जून तक चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, जानें कब तक होगा संचालन

MP Special Trains: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी... जून तक चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी, जानें कब तक होगा संचालन

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 02:57 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 02:59 PM IST

MP Special Trains: इंदौर। पश्चिम रेलवे ने एक अहम फैसला लेते हुए इंदौर से चल रही तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि का विस्तार कर दिया है। इसके मुताबिक इंदौर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल और इंदौर-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब दिसंबर तक चलेगी, जबकि महू-इंदौर-पटना एक्सप्रेस सितंबर तक चलती रहेगी। पहले ये तीनों ट्रेन जून तक चलाने की घोषणा हुई थी, लेकिन लगातार अच्छी बुकिंग मिलने के कारण इनकी अवधि में विस्तार किया गया है।

Read More: Patalpani Kalakund Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड की खूबसूरत वादियों का मजा लेने हो जाएं तैयार, इस दिन से चल सकती है हेरिटेज ट्रेन  

पश्चिम रेलवे पीआरओ खेमराज मीना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 09324 इंदौर पुणे स्पेशल 25 दिसंबर और 09325 पुणे-इंदौर स्पेशल अब 26 दिसंबर तक चलाई जाएगी। इसी तरह 09309 इंदौर हजरत निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस अब 29 दिसंबर, हर शुक्रवार और शनिवार और 09310 हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन अब 30 दिसंबर तक चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 09343 मह इंदौर-पटना वीकली स्पेशल ट्रेन अब 26 दिसंबर और 09344 पटना इंदौर महू स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक चलाई जाएगी।

Read More: Hero Motocorp Price Hike: बाइक लवर्स को तगड़ा झटका.. 1 जुलाई से मंहगे होने जा रहे बाइक और स्कूटर्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत 

पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि पिछले काफी समय से लगातार इन ट्रेनों की मांग बढ़ रही थी, जिसके चलते रेलवे ट्रैफिक बढ़ने लगा था। कल यात्री ट्रेनों की कमी की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद रेलवे विभाग में इन ट्रेनों की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया। अगर आने वाले समय में इन ट्रेनों की मांग और बढ़ेगी तो इसके फेयर सहित अन्य ट्रेनों के संचालन में बदलाव होने की भी संभावना है। हालांकि इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के बीच हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलने वाली गरीब रथ एसी स्पेशल एक्सप्रेस की अवधि 1 जुलाई तक है। इस ट्रेन की अवधि अब तक रेलवे ने नहीं बढ़ाई है। यह ट्रेन उत्तर रेलवे चला रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp