Indore News: फिर सामने आया तीन तलाक का मामला! मायके से पैसे लाने पत्नी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर तलाक बोलकर निकाला घर से बाहर

Indore News: फिर सामने आया तीन तलाक का मामला! मायके से पैसे लाने पत्नी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर तलाक बोलकर निकाला घर से बाहर

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 10:13 AM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 10:13 AM IST
Indore News

Indore News

इंदौर।Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने पुलिस से की गई शिकायत में अपने पति और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे प्रकरण में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़िता ने शिकायत में ससुरालवालों पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है।

Read More: Car Racing In Sri Lanka: कार रेसिंग इवेंट के दौरान दर्दनाक हादसा, दर्शकों पर चढ़ी कार, मौके पर ही 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल 

दरअसल, यह पूरा मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली महिला सायरा बी  ने अपने पति मोहम्मद सरताज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि लोडिंग गांड़ी की किस्त भरने के लिए पति मोहम्मद सरताज उसे मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बना रहा था।

Read More: Girls Demands Reopen OYO: आपने तो OYO बंद करा दिया…हम जाएं तो कहां जाएं? विधायक रिकेश सेन ने सोचा भी नहीं रहा होगा ये होगा OYO बंद कराने का नतीजा

Indore News: वहीं पीड़िता ने जब ससुराल वालों के दहेज की डिमांड का विरोध किया तो सास, देवर और पति ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंची और पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा उन्होंने पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp