Reported By: Ravi Sisodiya
, Modified Date: August 4, 2024 / 07:39 PM IST, Published Date : August 4, 2024/7:39 pm ISTइंदौर।Indore News: बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है जिसका ताजा उदाहरण हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला, जहां दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक रील बनाकर वायरल भी कर दी। इसके बाद एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक पिछले दिनों एस्ट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, लेकिन जब वह थाने पर पेश हुए तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
Indore News: दरअसल, दोनों बदमाशों ने हीरानगर थाने के अंदर ही यह रील बनाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और आम लोगों पर अपना खूब कायम रखने के लिए इस तरह की रील बनाकर वायरल कर रहे हैं। वहीं अब थाने के अंदर रील बनाना यह दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है जिन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago