Home » Madhya Pradesh » Indore News: Indore will get two big gifts under Developed India and Developed Madhya Pradesh, Lata Mangeshkar Auditorium will be inaugurated.
Indore News: विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के तहत इंदौर को मिलेगी दो बड़ी सौगातें, लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का होगा लोकार्पण
Indore News: विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के तहत इंदौर को मिलेगी दो बड़ी सौगातें, लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का होगा लोकार्पण
Publish Date - February 29, 2024 / 09:42 AM IST,
Updated On - February 29, 2024 / 09:42 AM IST
इंदौर।Indore News: विकसित भारत व विकसित मध्यप्रदेश के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान दो मुख्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 212 उत्पादन इकाइयों में 2000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। जिसमें 40 सहायक उपकरण दुकानों के साथ ऐतिहासिक बिक्री कार्यालय, बैंक, एटीएम आदि की सुविधा भी मिलेगी। इंदौर में मुख्य कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में राजेंद्र नगर स्थित नवनिर्मित सभागृह में होगा।
Indore News: आज पीएम मोदी राजेंद्र नगर में आईडीए द्वारा बनाए गए लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण होगा। इस ऑडिटोरियम में 12 सौ लोगों की क्षमता होगी। जिसे आने वाले 2 सालों में ग्रीन बिल्डिंग के रूप पर तब्दील किया जाएगा। परदेशीपुरा में प्रस्तावित प्लग एंड प्ले पार्क का भूमिपूजन भी होगा । यह पार्क रेडीमेड गारमेंट के लिए बनेगा। जिसमें तकरीबन 212 उत्पादन इकाइयां होंगी। वहीं इससे 2 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। जिसमें 40 सहायक उपकरण दुकानों, ऐतिहासिक बिक्री कार्यालयों के साथ उद्योग, बैंक, एटीएम आदि सुविधा मौजूद होगी।