Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Indore News: मानसून के दस्तक देते ही देशभर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में नदियों तालाबों के साथ ही बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसे लेकर आज जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग का इंदौर, भोपाल जबलपुर, ग्वालियर,शहडोल संभाग कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी करली जाएं। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 33 वृहद परियोजनाओं, 115 मध्यम सिंचाई परियोजना और 5693 लघु सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत आने वाले सभी जल स्रोतों की तुरंत आवश्यक मरम्मत और रखरखाव किया जाए। सभी स्तरों पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाए जाएं और संबंधित विभागों के समन्वय से आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।
Indore News: बता दें कि मूसलाधार बारिश से नर्मदा, सोन, चंबल, बेतवा, केन का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिस वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर है। ऐसे में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी डैम (बांध)के जल स्तर को लगातार मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रमुख जलाशय और डैम के लिए वरिष्ठ अधिकारी तैनात करे, सभी अधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जाए। प्रदेश में बांधो में पानी की स्थिति और आस पास के जिलों में अतिवर्षा को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए। कही भी अतिरिक्त जल भराव की स्थिति निर्मित नही हो इसके लिए लगातार निगाह रखी जाए।