Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Indore News: इन दिनों लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ये शातिर चोरी पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है जहां एक युवक किन्नर बनकर भीख मांगने और चोरी करने का काम करता था। जिसके बाद सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि किन्नर बना यह शख्स लगातार ट्रेन में एक्टिव होकर यात्रियों पर नजर रखता था और मौका मिलने पर यात्रियों का मोबाइल व कीमती सामान चुरा लेता था। वहीं ट्रेन में लगातार बढ़ती चोरी की वारदात के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया।
Indore News: बताया गया कि इस शातिर आरोपी के घर से पुलिस को 11 लाख कीमत के सोने के आभूषण जब्त हुए हैं। जिसमें 7 से ज्यादा चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लगभग 1 साल से ट्रेन में चोरी कर रहा था।