Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Indore News: अक्सर देखा गया है कि नलकूप या बोरवेलों में पानी सुख जाने से संबंधित मकान मालिक या किसान या संस्था द्वारा उक्त अनुपयोगी नलकूपों या बोरवेलों को बिना ढक्कन लगाए खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे खुले नलकूपों में छोटे बच्चों के गिरने की आशंका बनी रहती है एवं कानून एवं शांति व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसी के मद्दनजर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है जिसमें खुले बोरवेल की सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Indore News: बता दें कि खुले रखे गए बोरवेल और नलकूपों की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। बताया गया कि खुले बोरवेल से लगातार सामने आ रहे हादसो को ध्यान में रखकर यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें बिना ढक्कन लगे बोरवेल पाए जाने पर 88 के तहत कारवाई की जाएगी।
‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर अमल हो, तो पांच साल…
8 hours ago