Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Indore News: श्री राम दर्शन अभियान के तहत इंदौर नगर भाजपा द्वारा 1344 राम भक्तों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। रामभक्तों को लेकर स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी को रवाना होगी। इसमें विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अयोध्या ले जाया जाएगा। कुल तीन आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए जाएगी। भाजपा संगठन के निर्देश पर इंदौर महानगर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के विधानसभा, मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन द्वारा अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन कराएगा।
Indore News: बता दें कि नगर भाजपा ने रेल मंत्रालय के सहयोग से आस्था स्पेशल ट्रेन की विशेष व्यवस्था की है। स्लीपर कोच वाली ट्रेन से 28 मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कुल 1344 कार्यकर्ता रवाना होंगे। ट्रेन 10 फरवरी को इंदौर से दोपहर 1 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 1 से रवाना होगी। ट्रेन उज्जैन-नागदा- रतलाम- झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। उप्र सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है और सभी दर्शनार्थी कार्यकर्ता 12 फरवरी को सुबह 6 बजे मंगल आरती में सम्मिलित होकर रामलला के दर्शन करेंगे। पार्टी ने पहले चरण में ऐसी तीन आस्था स्पेशल ट्रेन का कार्यक्रम तैयार किया है। स्पेशल ट्रेन 10, 17 और 24 फरवरी को जाएगी। जरूरत पड़ी तो इसी तरह की और ट्रेनें अरेंज की जाएंगी।