इंदौर।Indore News: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया और साथ ही आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। इस दौरान हर चौक चौराहों पर वाहन की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद देर रात इंदौर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें विजयनगर एसीपी ने देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र के मिस्टर स्कल पब में छापा मारा। जहां कई युवक-युवती पार्टी मनाते नजर आए।
Indore News: बता दें कि आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस एक्शन मोड़ पर आ चुकी है। ऐसे में कल देर रात इंदौर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। आईपीएस कृष्ण लालचंदानी थाने की बजाय रिजर्व पुलिस बल लेकर पहुंचे। विजयनगर एसीपी ने देर रात कनाडिया थाना क्षेत्र के मिस्टर स्कल पब में छापा मारा। पहले तो आईपीएस ने गेट बंद किया और ताकि कोई बाहर न जा सकें उसके बाद पार्टी बंद करवाई। इस दौरान कई युवक युवतियां पार्टी में झूमते मिले। जिसके बाद सभी के खिलाफ एसीपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया।