Reported By: Niharika sharma
,इंदौर।Indore News: देर रात तक शराब परोसने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसे देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने सीओडी क्लब बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि गत दिनों पुलिस प्रशासन ने दबिश दी थी जिसमें रात के तीन बजे तक सीओडी बार चालू था और बेधड़क शराब परोसने के साथ ही जाम छलकाएं जा रहे थे।
Indore News: बता दें कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशों पर आबकारी विभाग ने देर रात शराब परोसने वालों पर कार्रवाई करते हुे क्लब को सील कर दिया। इसके साथ ही अगले 15 दिनों के लिए लाइसेंस निलंबिंत कर दिया गया है। वहीं संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस दौरान रात तीन बजे तक बार चालू था। अंदर सैकड़ों युवक-युवतियों को शराब परोसी जा रही थी।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
2 hours ago