Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Indore News: एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और वहां से लाखों रुपए कीमत के आईफोन सहित अन्य फोन चुराकर सस्ते दामों पर बेच दिए थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और उसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल बोरासी और मोबाइल खरीदने वाले विशाल यादव को गिरफ्तार किया है।
वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से आईफोन सहित अन्य मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए है। वहीं इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपी विशाल ने दो फोन नाबालिकों को भी बेचे थे। पुलिस ने उन नाबालिकों को भी हिरासत में लिया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। तो वहीं पकड़े गए मुख्य आरोपी विशाल ने पुलिस को यह जानकारी दी कि, वह मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद इन्हें सस्ते दामों पर बेच देता था और जो रुपए उसे मिलते थे उन रुपयों से वह अपनी गर्लफ्रेंड और खुद के महंगे शौक को पूरा करता था।
Indore News: पकड़े गए आरोपी विशाल को टैटू बनवाने का काफी शौक है और इन्हीं टैटू बनवाने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वहीं विशाल ने अपने शरीर पर 302 सहित अलग-अलग तरह के टैटू बनवा रखे हैं फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।