इंदौर ननि में आज पेश होगा पेपर लेस बजट, इन मुद्दों पर रखा जाएगा विशेष ध्यान

Indore Municipal Corporation Budget Today: बजट सम्मेलन 27 अप्रैल गुरूवार को 11 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में शुरू होगा।

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 09:16 AM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 09:16 AM IST

Indore Municipal Corporation Budget Today : इंदौर। मध्यप्रदेश के जिला इंदौर के लिए आज बड़ा दिन है। नगर निगम द्वारा आज पहला पेपर लेस बजट पेश किया जाएगा। नगर पालिक परिषद का बजट सम्मेलन 27 अप्रैल गुरूवार को 11 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में शुरू होगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव पर्यावरण संरक्षण एवं आधुनिक पद्धति को अपनाते हुए नगर निगम का पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत करेंगे।

read more : Dantewada Naxal Attack : अरनपुर हमले का एक्सक्लूसिव वीडियो, हमले के बाद भी नक्सली कर रहे थे फायरिंग

Indore Municipal Corporation Budget Today  : आज मेयर इन काउंसिल के IT प्रभारी राजेश उदावत ने पेपरलेस बजट से जुड़ी तैयारियों को देखा और संतोष व्यक्त किया। बजट सम्मेलन के दौरान सभी पार्षदों को पहले ही पेपर लेस बजट दिया जाएगा। इसके लिए भी ख़ास तौर पर पैन ड्राइव बनाई गई है, जिसमें नगर निगम के पूरे बजट की जानकारी उपलब्ध होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें