इंदौर: Indore Meghdoot Chowpatty इंदौर की एक चौपाटी को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। मेघदूत चौपाटी हटाए जाने के बाद से दुकानदार लगातार आंदोलन कर रहे थे। यह आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है। लेकिन अब इस पर राजनीती शुरू हो गयी है। कांग्रेस के नेता और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे आरोप लगा रहे है की इस चौपाटी से कई लोगो का रोजगार चलता है इसलिए इसे यही पर रखा जाए। जिसे लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है की यदि चिंटू चौकसे को चिंता है तो वे अपने घर के सामने चौपटी लगा ले।
Indore Meghdoot Chowpatty इंदौर के मेघदूत गार्डन के बाहर 300 से अधिक दुकानें लगी हुई थी। यह जगह मेघदूत चौपाटी के नाम से शहर में प्रचलित हो गयी थी। दरअसल कोरोना काल के बाद इस जगह दुकान लगाने के लिए कई स्टार्टअप आये थे। इनमे एमबीए पिज़्ज़ा वाला, कुनाफ़ा गर्ल जैसे कई लोग थे जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे थे। अब मेघदूत चौपाटी पर ही मेट्रो का प्रस्तावित स्टेशन का काम शुरू हो गया है, जिसके चलते इन लोगो को यहाँ से हटाया गया है। नगर निगम अधिकारियो का कहना है की इनमे से कई लोगो को हॉकर झोन में दुकाने देकर शिफ्ट किया जायेगा। लेकिन अब इसे लेकर राजनीती शुरू हो गयी है। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने चौपाटी हटाने का विरोध किया है। चिंटू चौकसे का यह विरोध चौपाटी हटाए जाने के 20 दिन बाद सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की नगर निगम जबरदस्ती इन लोगो को हटा रहा है। यहाँ पर कई युवाओ का रोजगार है लेकिन निगम ने इन्हे मनमानी कर हटा दिया है।
Indore Meghdoot Chowpatty वही कांग्रेस के आरोप पर इंदौर महापौर ने कहा की आने वाले समय में मेट्रो का स्टेशन वहा पर आना है। इसलिए ये दुकाने हटाई गयी है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की दुकानदारों को अब कांग्रेस के द्वारा भड़काया जा रहा है। यदि चिंटू चौकसे जी को वाकई इनकी चिंता है तो वे ये दुकाने अपने घर के बाहर लगवा ले।
Follow us on your favorite platform: